खेत में काम करते करंट लगने से कृषक की मौत

जोधपुर,खेत में काम करते करंट लगने से कृषक की मौत। शहर के निकट मथानिया स्थित रिणिया गांव में खेत में काम करते करंट लगने से एक कृषक की मौत हो गई। उसे घायलावस्था में ओसियां अस्पताल ले जाया गया,मगर डॉक्टर ने चैक कर मृत बता दिया।

इसे भी पढ़ें – आपसी विवाद के चलते युवक पर कातिलाना हमला,केस दर्ज

इस बारे में मृतक के पुत्र की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। मथानिया पुलिस ने बताया कि रिणिया गांव में 55 वर्षीय कानाराम पुत्र पेमाराम जाट खेत में काम कर रहा था।

तब बिजली की डीपी के पास से निकल रही तान से वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। उसे तत्काल ओसियां अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में उसके पुत्र मुकेश जाट की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।