चैत्र नवरात्री पर 3 जोड़ी ट्रेनों का देशनाेक स्टेशन पर अस्थाई ठहराव
बीकानेर-दादर-बीकानेर, बाड़मेर- ऋषिकेश-बाड़मेर एवं जोधपुर- जम्मूतवी-जोधपुर ट्रेन करेंगी देशनोक स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव
जोधपुर,रेलवे प्रशासन द्वारा चैत्र नवरात्री मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-दादर- बीकानेर,बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एवं जोधपुर-जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेनों (3 जोड़ी) का देशनाेक स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चैत्र नवरात्री मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोड़ी ट्रेनों का देशनोक स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- पाली मारवाड़ स्टेशन पुनर्विकास को लेकर पाली सांसद की रेलवे के साथ बैठक
1-गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर- दादर ट्रेन 21 से 31 मार्च तक देशनोक स्टेशन पर 8.15 बजे आगमन व 8.17 बजे प्रस्थान करेगी।
2-गाड़ी संख्या 14708, दादर- बीकानेर ट्रेन 20 से 30 मार्च तक देशनोक स्टेशन पर 11.21 बजे आगमन व 11.23 बजे प्रस्थान करेगी।
3-गाडी संख्या 14888, बाड़मेर- ऋषिकेश ट्रेन 21 से 31 मार्च तक देशनोक स्टेशन पर 14.58 बजे आगमन व 15.00 बजे प्रस्थान करेगी।
4-गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश- बाड़मेर ट्रेन 20 से 30 मार्च तक देशनोक स्टेशन पर 11.01 बजे आगमन व 11.03 बजे प्रस्थान करेगी।
5-गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर- जम्मूतवी ट्रेन 21 से 31मार्च तक देशनोक स्टेशन पर 10.34 बजे आगमन व 10.36 बजे प्रस्थान करेगी।
6-गाड़ी संख्या 19226,जम्मूतवी- जोधपुर ट्रेन 20 से 30 मार्च तक देशनोक स्टेशन पर 15.55 बजे आगमन व 15.57 बजे प्रस्थान करेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews