अधिक राशि वसूलने पर 4 ई-मित्र केन्द्रों को अस्थाई बंद किया

जोधपुर, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में ई-मित्र धारकों द्वारा अधिक राशि वसूलने पर मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण कर 4 ई-मित्र केन्द्रों को जांच पश्चात अस्थाई बंद किया गया। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त निदेशक एसएल भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत प्राप्त हो रही शिकायतों पर मंगलवार को ई-मित्र धारकों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में कृष्ण मोहन गोया की अग्रवाल कंप्युटर आडा बाजार, राजू राम की संत पायस आई एकेडमी,ऊंटो की घाटी पानी की टंकी के पास सुरजा बेरा सूरसागर, राजेश प्रजापत की घोड़ों का चौक तथा सुनील कच्छवाहा की पवन ई मित्र ग्रामीण तहसील कचहरी परिसर ई मित्र पर अनियमितता पाये जाने पर 18 मई से अस्थाई रूप से बंद किया गया है।

उन्होंने आमजन को ई-मित्र से सेवा लेते समय सभी सेवा की ऑनलाइन रसीद प्राप्त करने व रसीद में अंकित अनुसार ही राशि का भुगतान करने तथा अधिक राशि लेने वाले कियोस्क धारकों की शिकायत सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग सूचना केन्द्र के पास हाईकोर्ट रोड या dlo.doit.jodhpur@rajasthan.gov.in पर लिखित में ई मेल द्वारा कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :- कोरोना वारियर्स का सम्मान कर मास्क व सैनेटाईजर भेंट किए

Similar Posts