जोधपुर, शनिवार को शनि अमावस्या के दुर्लभ दिवस के अवसर पर शास्त्रीनगर स्थित शनिधाम में तेलाभिषेक करने के साथ शनिधाम महंत पंडित हेमन्त बोहरा द्वारा विधिविधान से श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना कराई गई।

शनिधाम महंत पंडित हेमन्त बोहरा ने बताया कि,पितृदोष, कालसर्प दोष, मंगल दोष,शनि ढय्या, साढ़ेसाती, शनि महादशा राहु केतु शनि दोष समस्त दोषों के निवारण का अति दुर्लभ दिवस शनि अमावस्या माना गया है।

शनि अमावश्या शनिधाम तेलाभिषेक

शनिधाम में दक्षिण मुख शनि हनुमान के साथ विराजमान है यह अति चमत्कारी स्थान है, जहां भक्तों की हर इच्छा पूर्ण होती है। शिगनापुर महाराष्ट्र के पश्चात जहां पर शनिदेव शीला के रूप में विराजमान है और उस शहर में आज भी कहीं ताले नहीं लगते उनका दूसरा रूप शास्त्री नगर ए सेक्टर जोधपुर स्थित चमत्कारिक दक्षिण मुख सिगनापुर सिद्ध शनी पीठ शनिधाम है।

शनि अमावस्या शनिदेव का अति प्रिय दिवस है शनिदेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं। न्याय के देवता हैं विश्व न्यायाधीश हैं शत्रु नहीं मित्र हैं कर्म फल दाता है इसलिए शनिदेव से डरने की आवश्यकता नहीं है।

>>> तुम्हारी लाठियों से न्याय की मांग नहीं रुकेगी – शेखावत