टीबी की बीमारी से ग्रसित किशोरी ने चुन्नी से लगाया फंदा

जोधपुर, शहर के सूरसागर स्थित रावटी रोड चुंगी नाका के समीप रहने वाली एक किशोरी ने अपने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह नवीं पास कर दसवीं में आई थी। दो तीन साल से टीबी की बीमारी से पीडि़त थी। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा।

थाने के हैडकांस्टेबल बंशीलाल ने बताया कि रावटी रोड चुंगी नाका के समीप रहने वाली 16 साल की एक किशोरी ने अपने घर में चुन्नी से फंदा लगा लिया। वक्त घटना पिता और भाई मजदूरी पर गए हुए थे। घर में मां अकेली थी और वह बाहर बैठी थी। वह उसे बुलाने घर में गई तो वह कमरे में चुन्नी से फंदे पर लटकी मिली।
हैडकांस्टेबल बंशीलाल के अनुसार किशोरी दसवीं कक्षा में आई थी और दो तीन साल से टीबी रोग से पीडि़त थी। शव कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews