जोधपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन का सफल संचालन
-जयपुर के रास्ते इस रेल मार्ग पर पहली बार दौड़ी वंदे भारत ट्रेन
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन का सफल संचालन। रेलवे द्वारा ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए सोमवार को जोधपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत (इकतरफा) सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर भारत में सीमा पर तनाव को देखते हुए हवाई मार्ग से उड़ानें रद्द होने के कारण यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन 04815,जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल का सोमवार को इकतरफा संचालन किया गया जिससे दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिली।
‘ हमारी लड़ाई आतंकवाद की खिलाफ थी,पाकिस्तानी सेना ने इसे पाक पर हमला बता दिया’
उन्होंने बताया कि जोधपुर से फुलेरा के बीच रेल दोहरीकरण और विद्युतीकरण के बाद जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग पर हालांकि इलेक्ट्रिक ट्रेनों का पहले से ही संचालन प्रारंभ किया जा चुका है तथा सोमवार को पहली बार इस मार्ग पर जोधपुर से जयपुर के रास्ते दिल्ली तक वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का इकतरफा संचालन सफलता पूर्वक किया गया।