डॉ अनुराग सिंह एडि.प्रिंसिपल प्रथम व डॉ फतेह सिंह एडि.प्रिंसिपल तृतीय बने
जोधपुर(डीडीन्यूज),डॉ अनुराग सिंह एडि.प्रिंसिपल प्रथम व डॉ फतेह सिंह एडि.प्रिंसिपल तृतीय बने।
चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग में उप शासन सचिव शिव शंकर अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में शिशु रोग विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ अनुराग सिंह को एडिशनल प्रिंसिपल प्रथम और एनेस्थीसिया विभाग में सीनियर प्रोफेसर और एमजीएच के अधीक्षक डॉ फतेह सिंह भाटी को एडिशनल प्रिंसिपल तृतीय लगाया गया है।
राजस्थान में पंचायती राज उपचुनाव कार्यक्रम स्थगित