गांधीनगर योजना के सफल आवेदकों को जमा करवाने होंगें मूल दस्तावेज
सोमवार 24 जनवरी से 31 जनवरी तक करावा सकेंगें जमा
जोधपुर, राजस्व ग्राम बासनी मालियान के खसरा संख्या 289 में स्थित प्राधिकरण की महत्वकांक्षी महात्मा गांधी नगर आवासीय योजना की लाॅटरी जेडीए में सोमवार 17 जनवरी को निकाली गई थी। सफल आवेदकों की सूची जेडीए वेबसाईट www.urban.rajasthan.gov.in/joda पर अपलोड कर दी गई है।
उपायुक्त चंचल वर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी आवासीय योजना की लाॅटरी में सफल आवेदकों द्वारा आॅनलाईन/आॅफलाईन आवेदनों के साथ जमा कराए गए दस्तावेजों का सत्यापन मूल दस्तावेजों से मिलान किया जाना है एवं अन्य वांछित मूल दस्तावेज जेडीए में जमा करवाए जाने है। इस हेतु लाॅटरी मे सफल आवेदक इस हेतु मूल दस्तावेज 24 से 31जनवरी तक जेडीए कार्यालय समय में जमा करावें। निर्धारित अवधि में मूल दस्तावेज जमा नही कराने की स्थिति में संबंधित आवेदक की आवंटन की पात्रता को निरस्त किया जा सकता है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews