subdivision-level-public-hearing-will-be-held-on-thursday

गुरुवार को होगी उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई

आमजन से जनसुनवाई में भाग लेने की अपील की

जोधपुर,जिले में आमजन की परिवेदनाओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत फरवरी माह के द्वितीय गुरुवार 9 फरवरी को सभी उपखंड मुख्यालयों पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- डॉ एसएन मेडिकल कालेज में निश्चेतना म्यूजियम का उद्घाटन

अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) राजेंद्र डांगा ने बताया कि गुरुवार को 11 से 2 बजे तक जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर जनसुनवाई का कार्यक्रम होगा। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में सभी विभागों के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। डांगा ने आमजन से अपील की है कि उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में अधिक से अधिक भाग लें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews