students-did-educational-tour

विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

जोधपुर, शहर के सूरसागर स्थित सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय के 200 विद्यार्थियों को चित्तौड़गढ़,उदयपुर, कुंभलगढ़,राजसमंद का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। संस्था प्रधान ने बताया कि विद्यार्थियों ने चित्तौड़गढ़, विजय स्तम्भ,जौहर स्थल,मीरा मंदिर, गौमुख,कुम्भा महल आदि ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन कर ज्ञानार्जन किया।

चित्तौड़गढ़ से उदयपुर जाते सेठ सांवलियाजी मंदिर के दर्शन किये। रात्रि विश्राम उदयपुर में किया। उदयपुर में सुखाड़िया सर्कल, सहेलियों की बाड़ी,दूध तलाई, पिछोला झील,फतेहसागर,अरावली वाटिका,म्यूजियम,गुलाब उद्यान आदि स्थलों को देखकर विद्यार्थियों ने ज्ञानार्जन किया। उदयपुर से हल्दीघाटी युद्ध स्थल,रक्त तलाई का अवलोकन किया और चेतक स्मारक को देखा। म्यूजियम में लाइट एंड साउंड सिस्टम के द्वारा हल्दीघाटी का वृतांत सुना, समझा। महाराणा प्रताप की जीवनी को समझने का प्रयास किया।

students-did-educational-tour

लौटते समय राजसमंद झील और नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किये। नाडोल आशापुरा माताजी मंदिर के दर्शन किये। रात्रि भोजन आशापुरा माता मंदिर प्रांगण से लेकर जोधपुर रवाना हुये। सवेरे 5 बजे के लगभग जोधपुर पहुंचे सभी विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक स्थलों को देखकर गौरवशाली अतीत को जानने समझने का प्रयास किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय स्टाफ मुस्तैद रहा। विद्यार्थियों में नरेश, नखता राम,रवि,विकास,विक्रम सिंह, उम्मेद सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम संपन्न होने पर संस्था प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts