प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने खाया विषाक्त,मौत
जोधपुर,शहर के आरटीओ के समीप रहन वाले एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसने 30 जनवरी को यह विषााक्त पदार्थ खाया था। जिसकी मंगलवार को महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। विषाक्त पदार्थ खाने के पीछे कारण का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने इसमें मर्ग दर्ज कर अग्रिम जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें-जैसलमेर स्टेशन का होगा विश्वस्तरीय पुनर्विकास
थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि मूलत: डांगियावास के बासनी चारणान हाल आरटीओ के पास में रहने वाले 25 साल के श्रेणीदान पुत्र हरीसिंह चारण ने स्नातक कर रखी थी। वह हाल में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। वह रोजाना पावटा में सम्राट लाइब्रेरी पर पढऩे के लिए आता था। 30 जनवरी को भी वह लाइब्रेरी पर आया था। जहां संभवत: उसने कोई विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिस पर घर पहुंचने तक उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह घर के आगे ही अचेत होकर गिर गया था, मुंह से भी झाग निकल रहे थे। बाद में पता लगने पर परिजन ने उसे एमजीएच में भर्ती करवाया था। मगर उसकी मौत हो गई।
यह भी देखें-केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में सघन तलाशी
थानाधिकारी सोलंकी ने बताया कि उसके बहनोई गढ़सूरिया बोरूंदा निवासी आइदान पुत्र सायरदान ने मर्ग की रिपोर्ट दी है। श्रेणीदान के विषाक्त पदार्थ खाने की वजह पता नहीं चल पाई है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews