प्रकृति की गोद में रहकर बने रहें स्वस्थ – डॉ. हर्ष

प्रकृति हमारे जीवन का मूल आधार – डॉ. हर्ष

जोधपुर, प्रकृति हमारे जीवन का मूल आधार है। हम प्रकृति की गोद में रहकर अधिक समय तक स्वस्थ लंबी आयु प्राप्त कर सकते हैं। प्रकृति हमें शुद्ध वायु एवं जीवन के मुख्य घटक प्रदान करती है, इसमें रहकर हम अपना स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

Stay healthy by staying in the lap of nature - Dr. Harsh

यह उदगार राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में नेशनल ग्रीन योजना अंतर्गत संचालित प्रकृति अध्ययन शिविर एवं चौपासनी उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर के तृतीय सोपान स्काउट गाइड एवं निपुण रोवर रेंजर जांच शिविर के दौरान डॉ. श्याम लाल हर्ष द्वारा अपने उद्बोधन में व्यक्त किए गए।

डॉ हर्ष ने संभागीयों को संबोधित करते हुए अपने द्वारा तैयार मॉड्यूल रूप में प्रकृति से संबंधित विभिन्न प्रकार के आयाम प्रदर्शित किए एवं किस प्रकार से हम घर पर अपनी बालकनी में सब्जियां उगाने की कार्यवाही कर सकते हैं, प्रकृति से संबंधित विभिन्न प्रकार जैसे गेहूं के जवारे उगाना, मटकों में खाद एवं मिट्टी भरकर सब्जियां उगाना, सब्जियां के खड्डे तैयार करना एवं विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर सीओ. स्काउट छतर सिंह पिडियार, सीओ. गाइड सुयश लोढा, सहायक लीडर ट्रेनर झूमर लाल वैष्णव, चौपासनी विद्यालय के ग्रुप लीडर सवाई सिंह भाटी, महेंद्र सिंह बारा, महेंद्र सिंह उदावत, छतर सिंह, गाइड यूनिट लीडर ममता नाथावत, संतोष राठौड़, नीतू सिंह देवड़ा, सहित स्काउट गाइड और रोवर रेंजर उपस्थित थे।

जांच शिविर के दौरान निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार समस्त विषयों की जांच का आयोजन किया गया। जिसमें नियम,प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, सेवा कार्य, प्राथमिक सहायता, गांठ कला पायनियरिंग हाइक एवं विभिन्न प्रकार की तकनीकी विषयों से संबंधित जांच की गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *