जोधपुर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को निरोगी राजस्थान अभियान के तहत विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर चिकित्सा सेवा प्रदाताओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों के लिए हेपेटाइटिस रोग रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में राज्य स्तरीय वर्चुअल एडवोकेसी कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

कार्यशाला में मेडिकल कॅालेज के गैस्ट्रोएट्रोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष, नोडल अधिकारी, चिकित्सक, फार्मासिस्ट, डीईओ, मॅाडल ट्रीटमेंट सेन्टर, एनवीएचसीपी, एलटी, डीईओ, स्टेट लैब, सीएमएच ओ, डिप्टी सीएमएचओ, हेपेटाइटिस मैनेजमेंट यूनिट, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के कार्मिक, एनएचएम अंतर्गत कार्यरत अन्य समस्त स्टाफ तथा जिला अस्पताल, सैटेलाईट अस्पताल, उप जिला अस्पताल के समस्त चिकित्सक एवं समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पीएचईडी, नगरीय विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ब्लॅाक स्तर से बीसीएमओ, बीपीएम, ब्लॅाक आशा फेेसिलीटेटर, अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पीएचईडी के ब्लॅाक स्तरीय अधिकारी तथा भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र से स्वास्थ्य मित्र, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम, वीएचएसएनसी के सदस्य, पंच, सरपंच, नगरपालिका के वार्ड पार्षद एवं सदस्य एवं स्वयं सहायता समुह के सदस्य आदि भाग लेगें।

ये भी पढें – जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव-2021के लिए प्रकोष्ठ गठित

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews