मसूरिया नट बस्ती में पुलिस व आबकारी विभाग की रेड,एक हजार लीटर वाश नष्ट
- दस लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद
- आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,मसूरिया नट बस्ती में पुलिस व आबकारी विभाग की रेड,एक हजार लीटर वाश नष्ट। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस और आबकारी विभाग पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मसूरिया नट बस्ती में रेड दी। जहां पर एक हजार लीटर वाश नष्ट किए जाने के साथ दस लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई। एक आरोपी को पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें – एक जेसीबी,दो डम्पर व एक ट्रेक्टर ट्रोली सहित चार गिरफ्तार
देवनगर थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि मसूरिया नट बस्ती में अवैध शराब बनाने की जानकारी मिलने पर आबकारी निरीक्षक,हरिराम,भगवान सिंह,चौहाबो थानाधिकारी नितिन दवे, एसआई चनणाराम आदि ने मय जाब्ता के वहां पर रेड दी। पुलिस ने अवैध शराब बनाने की भट्टियां तोडऩे के साथ एक हजार लीटर वाश नष्ट किया, दस लीटर हथकढ़ शराब जब्त कर आरोपी तेजाराम को गिरफ्तार किया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews