भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता सम्पन्न
- प्रतियोगिता में प्रान्त की 15 शाखाओं के दलों ने भाग लिया
- राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हिन्दी,संस्कृत व लोकभाषा में समूहगान प्रस्तुत किए
जोधपुर,भारत विकास परिषद की प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 2022, रविवार, को बाड़मेर में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में प्रान्त की 15 शाखाओं के दलों ने भाग लेकर राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हिन्दी,संस्कृत व लोकभाषा में समूहगान प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी भाग लेते हैं तथा परिषद प्रकाशन राष्ट्रीय चेतना के स्वर पुस्तक में से चयनित देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देते हैं। प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा तथा प्रान्तीय महासचिव डा.प्रदीप राठी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने प्रतियोगिता की पृष्ठभूमि तथा प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तथा इसके माध्यम से उनमें उत्पन्न राष्ट्र प्रेम के भाव जीवन पर्यन्त साथ रहते हैं तथा आने वाली पीढ़ी को भी प्रभावित व प्रोत्साहित करते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय पर्यवेक्षक प्रमिला गहलोत, क्षेत्रीय सचिव संस्कार डॉ.रामकुमार जोशी तथा क्षेत्रीय सचिव सेवा भवानी शंकर गौड़ की भी उपस्थिति रही।
निर्णायक के रुप में प्रख्यात संगीतज्ञ जगदीश हर्ष,मदन समराऊ तथा सतीश कुमार ने सेवाएं दी। शाखा अध्यक्ष दिनेश सिंघवी व प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया,क्षेत्रीय सचिव संस्कार डा.रामकुमार जोशी ने परिषद व प्रतियोगिता की संक्षिप्त जानकारी, प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी तथा निर्णायकों का परिचय दिया,प्रान्तीय पर्यवेक्षक प्रमिला गहलोत ने मार्गदर्शक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार स्वरुप पंवार ने भी देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। प्रान्तीय महासचिव डा.प्रदीप राठी ने परिणामों की घोषणा की तथा आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप तिवारी,डा.लक्ष्मी नारायण जोशी,राकेश श्रीवास्तव तथा डा.प्रदीप राठी ने किया।
प्रतियोगिता का परिणाम
हिन्दी व संस्कृत
समूहगान में प्रथम जोधपुर मारवाड़-अवर लेडी ऑफ पिलर कान्वेंट स्कूल जोधपुर,द्वितीय सुमेरपुर शिवगंज-मोडर्न डिफेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवगंज तथा तृतीय पाली शाखा-ताड़केश्वर रामेश्वर सरस्वती बालिका उमावि पाली रहे।
लोकगीत प्रतियोगिता
प्रथम पाली शाखा- ताड़केश्वर रामेश्वर सरस्वती बालिका उमावि पाली,द्वितीय सुमेरपुर शिवगंज-मोडर्न डिफेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवगंज, तृतीय जोधपुर मारवाड़-अवर लेडी ऑफ पिलर कान्वेंट स्कूल जोधपुर रहे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews