राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष व्यास ने किया पुलिस आयुक्त कार्यालय व अंध विद्यालय का निरीक्षण

जोधपुर, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय एवं राजकीय अंध विद्यालय का निरीक्षण किया। इसमें आवश्यक दिशा निर्देश भी उच्चाधिकारियों को दिए। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व्यास, न्यायाधीश ओमी पुरोहित ने सुबह पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त जोस मोहन, पुलिस उपायुक्त पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव, मुुख्यालय उपायुक्त राजेश कुमार मीना के साथ उन्होंने कानून एवं अपराधी संबंधी बातचीत की। कार्यालय में आने वाले परिवादियों की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। आयोग अध्यक्ष राजकीय अंध विद्यालय भी गए। जहां पर अंध विद्यालय के बच्चों से मिलकर अभिभूत हुए और उनके द्वारा मोबाइल व कंप्यूटर चलाने को लेकर काफी प्रभावित हुए। इस अवसर पर सामाजिक अधिकारिता के अनिल व्यास, शारीरिक शिक्षक हापूराम चौधरी ने भी विद्यालय में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। शारीरिक शिक्षक चौधरी ने खेलकूद बजट के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश चंद खींची, रामचंद्र, रेखा व्यास, माला पुरोहित, लक्ष्मण सिंह चौहान, निर्मल सिंह एवं भागीरथ के साथ विद्यालय का स्टाफ मौजूद था।

Similar Posts