State Human Rights Commission

State Human Rights Commission: अध्यक्ष जस्टिस व्यास जोधपुर दौरे पर

जोधपुर,राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास 21 अक्टूबर, शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का प्रात: 11 बजे निरीक्षण करेंगे। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस व्यास 27 अक्टूबर गुरुवार को सर्किट हाऊस में प्रात: 11 बजे जिला रसद अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के साथ ‘शुद्ध के लिए युद्ध‘ मिलावटी मावा, दूध, सब्जी, मसाला आदि के उत्पादन, भण्डारण एवं विक्रय के विरूद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में बैठक लेंगे। (State Human Rights Commission)

ये भी पढ़ें-Rajeevika: कलक्ट्री में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की लगाई स्टॉल

आयोग के अध्यक्ष 28 अक्टूबर शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय, पुलिस थाना एवं किसी भी राजकीय कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। वे 31 अक्टूबर, सोमवार की प्रात: 8.15 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।(State Human Rights Commission)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews