जोधपुर, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष रणजीत जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महासचिव प्रहलादसिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग,जयपुर की सर्किट बैंच जोधपुर की बैठक के संबंध में आयोग के स्तर पर जारी पूर्व के आदेशों की निरन्तरता में आयोग की जोधपुर मुख्यालय पर प्रत्येक माह के द्वितीय सप्ताह में आयोजित हो रही उसकी बैठक की अवधि को विस्तारित करते हुए आयोग की जोधपुर मुख्यालय पर लगने वाली सर्किट बैंच की बैठक प्रत्येक माह के द्वितीय व तृतीय सप्ताह को जोधपुर मुख्यालय पर आयोजित किये जाने पर अधिवक्ताओं द्वारा हर्ष व्यक्त किया एवं इसके लिये राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही उक्त चलपीठ को स्थाई पीठ किये जाने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है। प्रतिवेदन प्रेषित कर एसोसियेशन ने मांग की कि जोधपुर राज्य की न्यायिक राजधानी हैं तथा राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ जोधपुर में स्थापित है, जोधपुर में लगभग सभी अधिकरण की पीठे स्थापित हैं जिससे मुवकिलों को सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त होता है। वर्तमान में जोधपुर में राज्य उपभोक्ता आयोग की चलपीठ प्रतिमाह दो सप्ताह के लिए कार्यरत हैं लेकिन जोधपुर संभाग का न्याय क्षेत्र विस्तृत होने से दो सप्ताह में सभी मामलों का निस्तारण नहीं हो पाता है जिससे मुवकिलों को शीघ्र न्याय प्राप्ति में बाधा उत्पन्न होती हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में भी उल्लेखित किया है कि जोधपुर में सभी अधिकरणों की स्थाई पीठ स्थापित की जाये एवं इस संबंध में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने 30 जुलाई 2015 के पत्र द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय को सैद्धातिक सहमित प्रदान की थी एवं आदेश की पालना में राज्य सरकार ने 17 मार्च 2016 को अधिसूचना जारी कर जोधपुर एवं उदयपुर के लिए सर्किट बैंच की कार्यअवधि सप्ताह से बढाकर पाक्षिक कर दी गई।
जोधपुर में राज्य उपभोक्ता मंच के मामलों की संख्या के दृष्टिगत हुए यह उचित है कि राज्य उपभोगता विवाद प्रतितोष आयोग की स्थाई पीठ जोधपुर में स्थापित होनी चाहिए जिससे पश्चिमी राजस्थान की गरीब जनता को सस्ता, सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रदान किया जा सके। जोधपुर संभाग जिसमें जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, जैसलमेर आदि जिले हैं एवं राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की बैंच जो दो सप्ताह कार्यरत है को स्थाई पीठ कर दी जाए तो राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के मामलों का भी त्वरित रूप से निस्तारण हो सके। बैठक में अध्यक्ष रणजीत जोशी, महासचिव प्रहलादसिंह भाटी, उपाध्यक्ष सज्जनसिंह करनावत, सहसचिव गजेन्द्रसिंह तंवर, पुस्तकालय सचिव डिम्पल भाटी, कोषाध्यक्ष बीरबलराम विश्नोई सहित अधिवक्तागण मौजूद थे।