organizing-street-plays

नुक्कड़ नाटकों का आयोजन

जोधपुर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार “Empowerment of Citizens through Legal Awareness and Outreach” तथा “Haq_hamara_bhi_to_hai@75” अभियान लॉन्च किया गया है।

इन अभियानों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर महानगर द्वारा शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू की उपस्थिति में महात्मा गांधी विद्यालय बीजेएस की छात्राओं द्वारा सामाजिक जीवन पर मोबाईल के दुष्प्रभाव विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रिंसीपल रजनी शेखावत तथा अध्यापक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- राज्य स्तरीय बाल प्रतिभा शास्त्रीय गायन-नृत्य प्रतियोगिता 14 नव.को

सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू ने बताया कि रालसा,जयपुर के निर्देशानुसार इन अभियानों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जोधपुर की अन्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों जालम सिंह का हत्था, सोढ़ो की ढाणी, मगरा पूंजला, भटीयानाडी, पावटा इत्यादि में भी नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews