बाल दिवस पर गांधी बधिर विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

बाल दिवस पर गांधी बधिर विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

जोधपुर,पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में गांधी बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के साथ खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर मनायी गई। जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व पार्षद व आजादी 75विन वर्षगांठ अमृत महोत्सव जिला संयोजक ओमकार वर्मा ने बताया कि मां सरस्वती व स्व जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजली देकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में नींबू चम्मच प्रतियोगिता में प्रथम हरीश व सैकण्ड जोगा राम, बुक हैंड रनिंग में प्रथम रामेश्वर व सैकण्ड पूनम, म्यूजिकल चेयर में प्रथम प्रदीप व सैकण्ड पूजा, चित्रकला में प्रथम कंचन व सैकण्ड सरोज व जलेबी रेस प्रथम ललिता सैकण्ड हरीश को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया और सभी विद्यार्थियों को कॉपी पेन दिया गया।

बाल दिवस पर गांधी बधिर विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

स्वागत उद्बोधन सोहनलाल जैसलमेरिया, अमृत महोत्सव पर जिला संयोजक ओम कार वर्मा, प्रोफेसर डीएस खींचा,रमेश बोराणा, प्रो अयूब खां, राजेंद्र सिंह सोलंकी, मनिषा पंवार, कुंती देवड़ा ने स्व जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर संबोधित दिया। स्व ओपी गहलोत पूर्व प्रतिपक्ष नेता की 11वीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र भवतोष गहलोत ने विद्यालय विकास के लिए 11हजार रुपये की राशि विद्यालय को सहयोग के रूप में दिया।

कार्यक्रम में डॉ ओम कुमारी गहलोत, विक्रम आहुजा,मेघसिह सोलंकी, पार्षद ओपी भाटी,भेरूसिंह परिहार, नरेश जोशी, ब्रह्म सिंह देवड़ा, शान्ति प्रसाद हर्ष,विजय लक्ष्मी पटेल, सत्यनारायण गौड़ ,मनिषा आचार्य, देवेन्द्र जांगिड़,गौरव गहलोत, बाबूलाल चौधरी,छवरलाल गहलोत,भंवर लाल करवा आदि उपस्थित थे। धन्यवाद संरक्षक किशनलाल गर्ग ने ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts