SOG sent CA, his brother and son in custody to Jaipur

एसओजी ने सीए,उसके भाई व बेटे को हिरासत में लेकर जयपुर भेजा

संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव घोटाले का मामला

जोधपुर,आमजनता से निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के प्रकरण मेें क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटियों की जांच जारी है। शुक्रवार को संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में घोटाले के मामले में एसओजी की टीम ने सीए,उसके भाई और बेटे को हिरासत में लिया। इसके बाद तीनों को टीम के साथ जयपुर भेज दिया। जहां पर उनसे इस मामले में पूछताछ होगी। एसओजी के एडिशनल एसपी कमल सिंह ने बताया कि टीम ने सीए केवलचंद डाकलिया,उनके बेटे दिनेश डाकलिया और भाई गौतम डाकलिया को हिरासत में लिया। बाद में उनको टीम के साथ जयपुर रवाना कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- अवैध गैस रीफिलिंग करते दो गिरफ्तार,49 सिलेण्डर बरामद

गौरतलब है कि प्रदेश में करीब 1 लाख 46 हजार 993 निवेशकों ने संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में करीब 953 करोड़ रुपए निवेश किए थे। जिनका को-ऑपरेटिव सोसायटी ने दुरुपयोग कर लिया। इस मामले में नरेश सोनी,किशन सिंह चोली,पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह,शैतान सिंह और इसके मुख्य सूत्रधार विक्रम सिंह इंद्रोई को पहले ही हिरासत में ले चुकी है। प्रदेश में  संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने करीब 211 शाखाएं खोल रखी थी,जबकि गुजरात में करीब 26 शाखाएं अलग-अलग जगहों पर खोल रखी थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews