shrimad-bhagwat-katha-group-distributed-jackets-to-the-children-of-anganwadi

श्रीमद्भागवत कथा ग्रुप ने आंगनवाड़ी के बच्चों को किए जैकेट वितरित

जोधपुर,सर्दी का सीजन तेज होने पर आंगनबाड़ी बच्चों को श्रीमद्भागवत कथा ग्रुप द्वारा पार्क नंबर 4 रेल नगर शोभावतों की ढाणी मेंं जैकेट वितरित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जोधपुर के जिलाध्यक्ष गौरव जैन ने बच्चों को जैकेट पहना कर उनको ठण्ड से बचाव के उपाय भी बताए। समिति के शेखर अरोड़ा ने गौरव जैन का स्वागत किया। इसमें 28 निर्धन बच्चों को जैकेट वितरित किए गए।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मु को राज्यपाल मिश्र ने की राजस्थान यात्रा की फोटो एलबम भेंट

कार्यक्रम में बीएलओ अलका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधा सिंह भी उपस्थित थी। इसके अलावा जिला महामंत्री वैभव पुरोहित,पार्षद उत्तर वार्ड 30 धीरज चौहान,कालू सिंह, पुखराज प्रजापति,बाबूलाल गोयल, रघुवीर सिंह,ओम सांखला,नंदू प्रजापत,एचएस पांडे,कमल भाटी, देवीलाल सुथार,अमित भाटी,नरेश पारीक,करण अरोड़ा,संतोष सांखला, राम सोमानी,भरत आचार्य उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews