इस्काॅन जोधपुर द्वारा श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन 9 को

इस्काॅन जोधपुर द्वारा श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन 9 को

इस्काॅन जोधपुर द्वारा श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन 9 को

उद्घोष 2022 मेगा यूथ फेस्ट भी होगा

जोधपुर,इस्काॅन जोधपुर श्रीश्री राधा गोविन्दजी मंदिर, तनावड़ा फांटा सालावास रोड द्वारा 9 जुलाई को भगवान श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा, 8 जुलाई को उद्घोष मेगा युथ फेस्ट,6 से 7 जुलाई को श्रीजगन्नाथ कथा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को एक प्रेसवार्ता में जोधपुर इस्काॅन के अध्यक्ष सुंदरलाल ने दी।

इस्काॅन जोधपुर द्वारा श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन 9 को

उन्होंने बताया कि 6 से 7 जुलाई को श्री जगन्नाथ कथा का वाचन वृन्दावन से पधारे भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी द्वारा मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन सायं 6 बजे से किया जाएगा। वे इस्काॅन राजस्थान में जोनल सुपरवाइजर हैं। देश विदेश में भगवान के प्रचार हेतु कथा वाचन व अनेकों भक्तों का मार्गदर्शन करते हैं। उनका जन्म श्री जगन्नाथ पूरी धाम में ही हुआ है।उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को जोधपुर में प्रथम बार इस्काॅन द्वारा मेगा यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसका नाम है उद्घोष 2022। जिसमें जोधपुर के अनेक काॅलेज जैसे आईआईटी,एम्स एमबीएम,एसएन मेडिकल कालेज, जेएनवीयू,लाचू कालेज एवं अनेक कालेज व स्कूल के लगभग 1 हजार से ज्यादा विद्यार्थी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर व लाइफ कोच अमोघ लीला द्वारा विद्यार्थियों के जीवन में आयी विपरीत परिस्थितियों में शांत और केंद्रित कैसे रहें जैसे प्रेरणा दायी व उत्साह वर्धक सेमीनार प्रस्तुत की जाएगी।

अमोघ लीला इस्काॅन दिल्ली द्वारका के उपाध्यक्ष हैं व आईआईएम अहमदाबाद में गेस्ट फैकल्टी हैं। उनके द्वारा अनेकों काॅलेजो में प्रवचन, सेमिनार व टाॅक शो दिए जा रहे हैं जिसके द्वारा वे युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन दे रहे हैं। वे अपने अद्भुत व आकर्षक लेक्चर सेमीनार द्वारा यूट्यूब पर बहुत प्रसिद्ध हैं।

फेस्टिवल में इस्काॅन जोधपुर यूथ फोरम के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक नाटिका प्रस्तुति,म्यूजिकल बैंड (कृष्णास बैंड) द्वारा कीर्तन परफाॅरमेंस एवं अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यार्थी www.udghoshfest.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर पास प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार शर्मा एमबीएम विवि के कुलपति होंगे। मंदिर अध्यक्ष व इस्काॅन यूथ फोरम जोधपुर के डायरेक्टर सुंदरलाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग में नशे की बढ़ती प्रवृति को वैदिक संस्कृति द्वारा निजात दिलाना है। वैदिक शास्त्रों में दिए गए मार्ग द्वारा दिव्य आध्यात्मिक आनंद व उच्य रस प्राप्त करके ही इन गलत आदतों को छोड़ा जा सकता है।

इस्काॅन अध्यक्ष सुंदरलाल ने बताया कि 9 जुलाई को इस्काॅन द्वारा भगवान श्रीजगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा जोधपुर शहर में निकली जाएगी। यह रथ यात्रा शहर में पांचवी बार निकली जा रही है। रथ यात्रा गांधी मैदान सरदारपुरा से दोपहर 3 बजे प्रारम्भ होगी व जलजोग सर्किल, शास्त्री सर्किल,न्यू पावर हाउस रोड,एम्स, सांगरिया होते हुए तनावड़ा फांटा स्तिथ इस्काॅन मंदिर पर सम्पन्न होगी। भगवान श्रीजगन्नाथ के रथ को भक्तों द्वारा कीर्तन व नृत्य के साथ खींचा जाएगा।

कार्यक्रम में देश विदेश से आए भक्त भाग लेंगे। रथ यात्रा में मुख्य आकर्षण भक्तों द्वारा इस्काॅन की प्रसिद्ध कीर्तन, नृत्य,अनेक सांस्कृतिक झांकिया, रंगोलियां होंगी। रथ यात्रा में सभी को भगवान श्री जगन्नाथ का महाप्रसादम भी वितरित किया जाएगा व यात्रा समापन स्थल इस्कॉन मंदिर में सभी के लिए महाप्रसादी राखी गयी है।

सुंदरलाल ने बताया की ब्रम्हांड पुराण, भविष्य पुराण व अनेक ग्रंथो में कथन है कि जो व्यक्ति भगवान् जगन्नाथ के रथ को देखता है तथा स्वागतार्थ खड़ा होता है व रथ खींचता है उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं तथा जीवन की समाप्ति पर उसे भगवद्धाम की प्राप्ति होती है। प्रेस वार्ता को इस्काॅन जोधपुर अध्यक्ष सुंदरलाल,इस्काॅन कार्यकारणी के चेयरमैन अर्जुन सिंह उचियारड़ा व अन्य सदस्यों ने सम्बोधित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts