वर्ल्ड वॉटर फोरम में भाग लेने को शेखावत अमेरिका रवाना
जोधपुर,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को अमेरिका दौरे पर रवाना हुए,जहां वे यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड वॉटर फोरम में भारत की ओर से भागीदारी करेंगे। शेखावत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। शेखावत ने बताया कि वे 21 मार्च दोपहर से 24 मार्च की शाम तक न्यूयार्क में मौजूद रहेंगे और भारतवंशियों से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें- एमडीएमएच में स्थापित होगी रोबोटिक सर्जरी यूनिट
गौरतलब है कि तीन सप्ताह पहले भी शेखावत ने अमेरिका में आयोजित विश्व बैंक जल सप्ताह सम्मेलन में भाग लिया था। उन्होंने न केवल कई देशों के जल संसाधन मंत्रियों से मुलाकात की थी,बल्कि भारतवंशियों से मिलेट्स को लेकर चर्चा की थी। शेखावत ने बताया था कि कैसे भारतवंशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर श्रीअन्न को विदेशी धरती पर लोकप्रिय बनाने में जुटे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews