जोधपुर एम्स में शांति देवी ने अंगदान कर कायम की मिसाल

मरणोपरांत भी रोशन की कई जिंदगियां

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर एम्स में शांति देवी ने अंगदान कर कायम की मिसाल।जोधपुर एम्स में एक महिला के ब्रेन डेड के बाद अंगदान किया गया। महिला ने मरकर भी कई लोगों की जिंदगियां रोशन की।

इसे भी पढ़ें – अंतिम कट ऑफ तिथि तक इंटर्नशिप पूरी करने वाले अभ्यर्थी ही नियुक्ति के लिए आवेदन करने के पात्र

दरअसल चौहटन निवासी शांति देवी (58) पत्नी भैराराम सोनी की करीब तीस दिन पहले घर पर ही ब्रेन हेमरेज (दिमाग की नस) फट जाने से तबीयत बिगड़ गई। उन्हें बाड़मेर हॉस्पिटल ले जाया। जहां से उन्हें जोधपुर एम्स रेफर कर दिया गया। यहां पर 15 दिन भर्ती रहे।

इस दौरान चार बार ऑपरेशन करवाया गया लेकिन इसके बावजूद ब्रेन डेड होने के कारण शरीर मेंं हलचल नहीं थी। इसके बाद दस दिन तक इंतजार किया। एम्स डॉक्टरों ने परिजनों को अंगदान के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों ने अपने परिवार के लोगों से चर्चा की और शांतिदेवी के ऑर्गन किडनी,लीवर,हार्ट,आंखें आदि पांच अंग दान किया गया।