भाविप सूर्यनगरी द्वारा विवेकानन्द जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

जोधपुर,भाविप सूर्यनगरी द्वारा विवेकानन्द जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन।भारत विकास परिषद सूर्य नगरी शाखा द्वारा स्थानीय होटल में विवेकानन्द जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के डॉ.अमित व्यास ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें उनके विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने हेतु अपनी अपनी क्षमता से क्रियाशील रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने अपना जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित किया था। भारत विकास परिषद तथा विवेकानन्द केन्द्र कन्या कुमारी उनके इस कार्य को आगे बढ़ा रही हैं।

यह भी पढ़ें – वैशाली में कड़कड़ाती ठंड में सधे सुर, थिरके पांव

प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने स्वामी विवेकानंद तथा रामकृष्ण परमहंस के जीवन प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के सर्वांगीण विकास के लिए क्षमतावान,देशभक्त तथा चरित्रवान नागरिकों की आवश्यकता है। भारत विकास परिषद प्रबुद्धजन एवं सज्जन शक्ति को संगठित कर उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर प्रान्तीय संगठन सचिव गिरीश लोढा ने परिषद का संगठनात्मक परिचय दिया। शाखा अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। सचिव किशोर हरवानी ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कोषाध्यक्ष धनंजय टिलावत ने वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें – पॉलिटेक्निक कॉलेज में असिसटेंट प्रोफेसर के परिवार पर लाखों के जेवर धोखे से चुराने का आरोप

वर्ष 2024-25 हेतु शीर्ष दायित्वधारियों के चुनाव सम्पन्न
प्रान्तीय चुनाव अधिकारी अंशु सहगल ने आगामी वर्ष हेतु शीर्ष दायित्व धारियों के चुनाव सम्पन्न करवाये। निर्विरोध सम्पन्न चुनाव में दीपक माहेश्वरी अध्यक्ष,किशोर हरवानी सचिव तथा धनंजय टिलावत कोषाध्यक्ष के दायित्व हेतु पुनः निर्वाचित घोषित किया गए। सचिव किशोर हरवानी ने आभार ज्ञापन किया तथा मोना हरवानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष रामाकिशन भूतड़ा, लघु उद्योग भारती के प्रान्तीय अध्यक्ष महावीर चौपड़ा,उपाध्यक्ष दीपक गहलोत,जोधपुर जिला समन्वयक लोकेश मित्तल,जोधपुर मुख्य शाखा के सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा,पावटा शाखा अध्यक्ष सम्पत सिंह टाक तथा सूर्यनगरी शाखा के सदस्य दम्पति उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews