जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का द्वितीय चरण संपन्न

राजस्थान उच्च न्यायालय के स्थापना की प्लेटिनम जुबली

जोधपुर,जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का द्वितीय चरण संपन्न। राजस्थान उच्च न्यायालय के स्थापना की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के द्वितीय चरण में शनिवार-रविवार (13 व 14 जनवरी) को क्रिकेट एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शनिवार को क्रिकेट का नॉक आउट मैच हनवंत चौपासनी स्कूल के हनवंत ग्राउंड में हुआ तथा नॉक आउट में विजेता रहे टीमों के मध्य रविवार 14 जनवरी को क्रिकेट का फाइनल मैच भी इसी स्थल पर हुआ।

यह भी पढ़ें – कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर में की जनसुनवाई

बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन शाला क्रीड़ा संगम केंद्र,गौशाला मैदान में रविवार को हुआ। प्रतियोगिताएं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर जिला पुखराज गहलोत की अध्यक्षता एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला निहाल चंद की निगरानी में संपादित की गई।
प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने भाग लिया,जिसमें न्यायिक अधिकारी कर्मचारी की 2 टीमें,फलोदी बार एसोसिएशन एवं पीपाड़-भोपालगढ़ बार एसोसिएशन की 1-1 टीम ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम बी (न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी) व टीम डी (अधिवक्ता) विजेता रही। क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम मैच जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र न्यायिक अधिकारी -कर्मचारी तथा फलोदी बार एसोसिएशन के मध्य आयोजित किया गया,जिसमें न्यायिक अधिकारी- कर्मचारी की टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच हितेंद्र पंवार एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट आसिफ खान रहे।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष एकल में राजेश लालर,जितेंद्र बागड़ी,हिमांशु माथुर,यश व्यास आदि ने तथा महिला एकल में लक्की सोनी व अन्य ने भाग लिया। पुरुष एकल में राजेश लालर तथा महिला एकल में लक्की सोनी विजेता रहे।

यह भी पढ़ें – वैशाली में कड़कड़ाती ठंड में सधे सुर, थिरके पांव

जिला स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागी संभाग स्तर पर अन्य जिलों के साथ खेलेंगे। कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के न्यायिक कर्मचारी एवं अधिवक्ता आदि उपस्थित थे। क्रिकेट के लिए अंपायर सवाई सिंह व टीम,बैडमिंटन के लिए रेफ़री विनोद पंवार व टीम तथा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.उत्सव माथुर ने निःशुल्क सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन व आयोजन अभिषेक माथुर,कोर्ट मैनेजर जिला न्यायालय, हिमांशु माथुर,कनिष्ठ सहायक ललित चौधरी ने किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews