विकसित भारत के लिए लोकमत परिष्कार विषय पर संगोष्ठी आयोजित

भारत विकास परिषद जोधपुर महानगर का आयोजन

जोधपुर,भारत विकास परिषद जोधपुर महानगर द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य साधना केन्द्र में “विकसित भारत के लिए लोकमत परिष्कार” विषय पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जाने माने उद्योगपति तथा समाजसेवी राधेश्याम रंगा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग को शिक्षित तथा संस्कारित भारत के लिए शत प्रतिशत मतदान करवाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा व्यवसायी दुर्गा दत्त शर्मा ने गोष्ठी की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि मतदान के समय हमें देश की सुरक्षा, शिक्षा,चिकित्सा एवं संस्कृति का ध्यान रखना चाहिए।विवेकानन्द केन्द्र कन्या कुमारी के जीवनव्रती शिवपूजन सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि जातिवाद व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में मतदान करना हमारा दायित्व है। उन्होंने सज्जन शक्ति की सक्रियता का आह्वान करते हुए कहा कि समाज श्रेष्ठजनों का अनुसरण करता है, इसलिए समाज को सही दिशा देने का कार्य समाज के प्रबुद्ध वर्ग का है।

यह भी पढ़ें – शल्य चिकित्सा में आचार्य सुश्रुत के योगदान पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा समाजसेवी घनश्याम ओझा ने कहा कि लोकतंत्र में हमारा मत बहुमूल्य है,इसलिए शत प्रतिशत मतदान करवाने में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें मिल कर वर्ष 2047 तक भारत को पुनः विश्वगुरु के रूप में स्थापित करना है।
प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने प्रारम्भ में गोष्ठी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि भारत विकास परिषद राष्ट्रीय हित में सज्जन शक्ति को संगठित एवं सक्रिय करने का कार्य कर रही है। महानगर सम्पर्क प्रमुख नारायण रुप राय ने स्वागत उद्बोधन तथा जिला महिला संयोजक डॉ. सूरज माहेश्वरी ने आभार ज्ञापित किया।नीलम भारद्वाज तथा विजय वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष रामाकिशन भूतड़ा, प्रान्तीय संगठन सचिव गिरीश लोढा, प्रान्तीय सम्पर्क प्रमुख डॉ.विष्णु दत्त दवे,अंशु सहगल,प्रदीप गट्टाणी, अशोक माथुर,सीमा माथुर,नेमराज मेहता,ओमप्रकाश अग्रवाल,अर्चना बिड़ला,सुरेश चन्द्र भूतड़ा,डॉ.दिनेश पेड़ीवाल,राजेन्द्र मोदी,राजेश मेहता, डॉ.रवि कुमार दाधीच,डॉ अनिल गुप्ता,सम्पतसिंह टाक,दीपक माहेश्वरी,किशोर हरवानी,विवेकानन्द केन्द्र से प्रेमरतन सोतवाल,डॉ.अमित व्यास,जोधपुर मुख्य,जोधपुर मारवाड़, नन्दनवन,सरस्वती नगर,रातानाडा, पावटा तथा सूर्य नगरी शाखा के सदस्य तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews