आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्कूली बच्चे देंखेंगे फिल्म गांधी

जोधपुर, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जोधपुर शहर में 25 अगस्त से 1 सितम्बर-2022 तक स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए सर एटनबरों द्वारा निर्देशित ‘गांधी’ फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार यह फिल्म प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक न्यू कोहिनूर सिनेमाघर में 25 एवं 31 अगस्त तथा 1 सितम्बर को प्रदर्शित की जाएगी। इसी प्रकार आईनोक्स अंसल रॉयल प्लाजा में 26 से 28 अगस्त तक, नसरानी सिनेमाघर में 28 अगस्त को तथा कल्पतरू सिनेमा के पास मिराज बायोस्कोप में 29 से 30 अगस्त तक यह फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews