cars-parked-outside-the-finance-workers-house-were-burnt-at-midnight

आधी रात को फाइनेंसकर्मी के घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों को फूंका

जोधपुर,शहर के भीतरी क्षेत्र बाईजी तालाब स्थित मस्जिद के सामने एक घर के बाहर खड़ी मोपेड को अज्ञात शख्स ने आग लगा दी। एक गाड़ी को जलाने के चक्कर में पास में खड़ी अन्य मोपेड भी जल गई। देर रात साढ़े तीन बजे परिवार को पता लगने पर तुरंत पानी डालकर आग को बुझाया गया। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। मस्जिद और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में दो तीन युवक नजर आए हैं।

ये भी पढ़ें- ननिहाल में रहने वाली युवती ने फंदा लगाकर दी जान 

सदर बाजार थाने के एएसआई नंदकिशोर ने बताया कि बाईजी का तालाब स्थित मस्जिद के सामने फाईनेंस कर्मी बाघेला रहते हैं। रात साढ़े तीन बजे के आस पास घर के बाहर खड़ी उनकी मोपेड को अज्ञात शख्स ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया। पास में खड़ी एक अन्य गाड़ी भी आग की चपेट में आने से जल गई। फाईनेंस कर्मी ने किसी से रंजिश या बोलचाल आदि होने से आरंभिक तौर पर इंकार किया है। सीसीटीवी फुटेज में दो तीन युवक नजर आ रहे हैं, इनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews