एसबीआई का हेरिटेज सिटी में साइबर सुरक्षा रैली का आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),एसबीआई का हेरिटेज सिटी में साइबर सुरक्षा रैली का आयोजन।बढ़ते साइबर अपराधों पर रोकथाम के उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जोधपुर के पुराना शहर क्षेत्र नई सड़क,घंटा घर, त्रिपोलिया,कटला बाजार,कुंज बिहारी मंदिर तक जन जागरूकता रैली का आयोजन रीजन मैनेजर धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में किया गया।
मुख्य प्रबंधक अनुपम चारण ने बताया कि इस रैली में लगभग 150 एसबीआई कार्मिकों ने हिस्सा लिया, जिनका उद्देश्य राह चलते लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक करना एवं शातिर ऑनलाइन ठगों से कैसे बचा जाए यह बतलाना था।
नई सड़क से प्रारंभ हुई रैली में सोजती गेट शाखा प्रबंधक देवेंद्र आज़ाद,गुलाब सागर शाखा प्रबंधक केवल राम भाटी,सिटी शाखा प्रबंधक सगत सिंह एवं कपड़ा बाजार शाखा प्रबंधक विनय अश्वनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रैली के माध्यम से आमजन को साइबर ठगी,फेक कॉल,डिजिटल अरेस्ट कॉल,ओटीपी शेयर के माध्यम से होने वाली ठगी से कैसे बचा जा सके,बताया गया।
रैली में जोधपुर शहर के कलाकारों द्वारा एसबीआई की टीम के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर कुल 5 नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी गई। नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि “डर-लालच-जल्दबाज़ी” ये तीन चीजें लोगों को डिजिटल फ्रॉड का शिकार बना देती हैं। अगर इस पर नियंत्रण कर लिया और समझदारी दिखा दी तो कोई भी डिजिटल ठगी से बच सकता है। रैली में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कल्प सांस्कृतिक संस्था द्वारा की गई।
मानसून में जलभराव को लेकर समीक्षा बैठक
इस अवसर पर रैली में जोधपुर पुलिस प्रशासन की टीम भी मौजूद थी,जिसमें डीसीपी वेस्ट जोधपुर आलोक श्रीवास्तव भी थे।रीजनल मैनेजर धर्मवीर सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में पूरे जोधपुर संभाग एसबीआई के तहत इस तरह की जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा,जिससे आमजन को सतर्क किया जा सके।