समर कैंप में बच्चे सीख रहे हैं विभिन्न प्रकार के गुर

जोधपुर(डीडीन्यूज),सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी व छत्ती देवी व लेखूमल पारवानी की स्मृति में विश्व सिंधी सेवा संगम की ओर से 14वां सिंधु समर कैंप का आयोजन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिंधु महल में चल रहा है। सोमवार को इस कैंप में मंगल सिंह ने कराटे,
शीला ने सेल्फ डिफेंस की क्लास ली।

सिंधु महल के अध्यक्ष कन्हैया लाल टेवानी व उपाध्यक्ष दिनेश भंबानी ने बताया सिंधु महल में लगने वाले समर कैंप के दौरान स्केटिंग,योगा, एक्यूप्रेशर,कराटे,सेल्फ डिफेंस, इंग्लिश स्पोकन,एरोबिक्स जुंबा, सिंधी भाषा बोलना और लिखना, सिंधी नृत्य व व्यंजन,आर्ट एंड क्राफ्ट,स्नैक्स डेजर्ट,वेस्टर्न डांस, बेसिक गणित,ब्यूटीशियन,एंकरिंग, मेहंदी,सिलाई कोर्स,लीगल नॉलेज कोर्स आदि का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

एसबीआई का हेरिटेज सिटी में साइबर सुरक्षा रैली का आयोजन

कैंप कोऑर्डिनेटर राजकुमार परमानी ने बताया यह सिंधु समर कैंप लगातार 15 दिन तक चलेगा।
सिंधु महिला मंडल की अध्यक्ष क्षमा मोरवानी ने बताया कि सिंधु समर कैंप में1275 बच्चे,महिलाएं, युवतियां ने पंजीयन कराया है।