सद्धभावना रैली के पोस्टर का विमोचन
- 24 दिसंबर को प्रात:11बजे रेलवे स्टेशन से रवाना होगी सद्धभावना रैली
- शहर विधायक अतुल भंसाली इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
जोधपुर,भारत तिब्बत मैत्री संघ राजस्थान जिला मुख्यालय जोधपुर की ओर से एक सद्धभावना रैली के पोस्टर का विमोचन नव निर्वाचित शहर विधायक अतुल भंसाली ने किया। महासचिव पुखराज जांगिड़ ने कहा कि 24 दिसंबर को प्रात:11बजे रेलवे स्टेशन से यह सद्धभावना रैली रवाना होकर सांघी पेट्रोल पंप पर सम्पन्न होगी। शहर विधायक अतुल भंसाली इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष रेशम बाला ने कहा कि इस रैली में तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ के प्रधान भी सम्मिलित रहेंगे।
यह भी पढ़ें – घर से मंदिर को निकला वृद्ध लापता
उन्होंने बताया कि इस शान्ति मार्च का उद्देश्य तिब्बत की आजादी भारत की सुरक्षा है। कैलाश मानसरोवर चीन से मुक्त हो। चीन के आधिपत्य में स्थित तिब्बतियों पर हो रहे मानवाधिकार हनन रुके।पर्यावरण का संरक्षण हो।
पोस्टर विमोचन में क्षमा पुरोहित, जगदीश तवर,राजेश राठी,कांता राजपुरोहित,विकाश शर्मा,गिरधारी सिंह,शैलेंद्र सिंह,अनिल चौहान, सुखदेव प्रजापत,मोहन सुथार, दीनदयाल पुरोहित,राकेश कल्ला और कई सदस्य सम्मिलित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews