Doordrishti News Logo

निजी मोबाइल कंपनी के टावर से आरआरयू मशीन चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),निजी मोबाइल कंपनी के टावर से आरआरयू मशीन चोरी। निकटवर्ती धवा क्षेत्र में एक निजी मोबाइल कंपनी टावर पर लगी आरआरयू मशीनें चोरी हो गई। कंपनी के स्टेट मैनेजर की तरफ से झंवर थाने में चोरी की रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – खाइवालों के साथ अवैध शराब पकड़ी

झंवर पुलिस ने बताया कि निजी मोबाइल कंपनी के स्टेट मैनेजर भरत सिंह राजवी ने रिपोर्ट दी कि कंपनी की तरफ से धवा क्षेत्र में मोबाइल टावर लगा हुआ है। 24 फरवरी अज्ञात वहां से तीन आरआरयू मशीनें चोरी कर ले गए।