वेयर हाउस से लाखों का ग्वार गम चोरी का खुलासा तीन गिरफ्तार
- वारदात में प्रयुक्त पिकअप बरामद
- जनवरी में दो जगहों से 100 बोरी चुराया ग्वारगम
- गार्ड की नौकरी के बहाने करते थे रैकी
जोधपुर(डीडीन्यूज),वेयर हाउस से लाखों का ग्वार गम चोरी का खुलासा तीन गिरफ्तार। शहर की विवेक विहार पुलिस ने वेयर हाउस से लाखों का ग्वार गम चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। घटना में प्रयुक्त पिकअप को भी पुलिस ने जब्त किया है।
इसे भी पढ़ें – निजी मोबाइल कंपनी के टावर से आरआरयू मशीन चोरी
अब तक जांच में पता लगा कि पकड़े गए नकबजनों ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के बहाने आते और रैकी के बाद वारदात को अंजाम देते थे। जनवरी में इनके द्वारा दो स्थानों से 100 बोरी ग्वार गम चुराया गया था। आरोपी एक और वेयर हाउस बासनी में चोरी की फिराक में थे,मगर उससे पहले पकड़े गए।
यह है मामला
विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि 17 फरवरी को अर्जुन पुत्र घेवरराम निवासी भटिण्डा थाना लूणी हाल स्ट्रार एग्री वेयर हाउसिंग कम्पनी मण्डोर जोधपुर मे मैनेजर ने यह रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि कम्पनी का एक वेयरहाउस मंजू जैन वेयरहाउस सालावास रोड पर स्थित है। वेयरहाउस में महिने मे दो या तीन बार स्टॉक का सत्यापन कराया जाता है। 24 जनवरी को सत्यापन कराने पर उस दिन गेट के ताले टूटे पाए गए और 100 ग्वार के बैग कम होने पर हमारे द्वारा आस- पास के कैमरो की जांच की गई। जिसमे एक पिकअप गाङ़ी नजर आई।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि प्रकरण अब भोपालगढ़ कुड़ी गांव निवासी रामदीन पुत्र हमीरराम जाट,सरनू सिणधरी बाड़मेर हाल हरिओम वाटिका सांगरिया निवासी खुम्माराम उर्फ मनोज पुत्र घेवरचन्द जाट एवं बिसलपुर डांगियावास निवासी बुधाराम पुत्र चोलाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है।
एक और चोरी की फिराक में थे
आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि यह लोग पिकअप गाड़ी से रामनगर बासनी स्थित वेयर हाउस से च्वार की एक और चोरी करने की फिराक में थे। प्रकरण में वेयर हाउस से चोरी किये गये माल को बरामदगी के प्रयास जारी है।
पुलिस टीम इस प्रकार रही
एसआई महेंद्रसिंह मीणा,एएसआई भरतलाल,हैडकांस्टेबल दौलाराम, कांस्टेबल रामचरण,नोरताराम, रामचंद्र छाबा,दीनदयाल,रामकिशोर एवं श्योजीराम आदि शामिल थे।