आरटीओ बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा

नागौर रोड पर वाहनों की जांच भी की
जोधपुर, परिवहन विभाग के संयुक्त अपर आयुक्त (जयपुर) नानूराम चोयल ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जोधपुर रीजन को वित्तीय वर्ष 2020-21 में आवंटित राजस्व लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के प्रयासों व कार्य योजना,अधीनस्थ कार्यालयों में किए जाने वाले क्रियाकलापों, उडऩदस्तों द्वारा चालान, बकाया टेक्स वसूली व प्रवर्तन कार्य की समीक्षा, विभिन्न कार्यो के लिए आने वाले आगन्तुकों के बैठने, पानी व प्रसाधन की व्यवस्था, ड्राइविंग लाइसेन्स व पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण व्यवस्था, ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक की वर्तमान स्थिति आदि के सम्बन्ध में चर्चा कर जानकारी ली। बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामनारायण बडगुजर, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुमन भाटी व नेमीचंद पारीक, जिला परिवहन अधिकारी विनोद कुमार लेघा, अचलाराम, सांख्यिकी निरीक्षक भोमाराम चौधरी सहित फलोदी, बाड़मेर के परिवहन अधिकारी, उड़न दस्ता परिवहन निरीक्षक आदि उपस्थित थे। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी बडगुजर ने बताया कि विभाग की ओर से चलाए जा रहे जांच अभियान के तहत नागौर रोड पर वाहनों की जांच व कार्यवाही भी की गई।

Similar Posts