murder-attempt-accused-arrested

हत्या प्रयास का इनामी आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की नागौरी गेट पुलिस ने हत्या प्रयास के एक प्रकरण में फरार चल आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है। उस पर एक हजार रूपए का इनाम भी घोषित हो रखा था। अभियुक्त के खिलाफ नवंबर मेें केस दर्ज हुआ था।

थानाधिकारी शेषकरण ने बताया कि 1 नवंबर को नागौरी गेट निवासी इंद्रा देवी ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसके पति हीरालाल,पुत्र आकाश उर्फ देवेंद्र,शेखर उर्फ दानू पर बोलेरो कैंपर पर सवार होकर आए आकाश पंवार पुत्र संपत पंवार सहित अजय,हरीश, आदि ने जानलेवा हमला किया था। घटना में फरार चले रहे एक अभियुक्त खेड़ी सालवा डांगियवास हाल महादेव नगर बनाड़ निवासी अनिल पुत्र पप्पाराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- कोरोना की आशंका को लेकर रेलवे अस्पताल अलर्ट

इस प्रकरण में चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। शनिवार को पकड़े गए आरोपी पर एक हजार का इनाम भी घोषित हो रखा था। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की एक टीम में साइबर सैल के एएसआई राकेश,हैडकांस्टेबल जगदीश,मगनाराम,कांस्टेबल कालू राम,मुकेश,राजेश,हुकमाराम एवं महिला कांस्टेबल निरमा को लगाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews