राज्यपाल अवार्ड टेस्ट शिविर में विद्यालय का किया प्रतिनिधित्व

राज्यपाल अवार्ड टेस्ट शिविर में विद्यालय का किया प्रतिनिधित्व

जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ मंडल मुख्यालय जोधपुर द्वारा चौपासनी स्थित विट्ठलेश वन में 22 से 24 नवंबर तक राज्यपाल अवार्ड टेस्ट शिविर आयोजित हुआ। जिसमे श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरसागर से राज्यपाल अवार्ड टेस्ट शिविर में 17 स्काउट्स एवं 10 गाइड्स ने भाग लिया। इस टेस्ट शिविर में स्काउट-गाइड विद्यार्थियों ने स्वच्छता प्रोत्साहन, पर्यावरण सुधारक, साक्षरता शिविरक, स्वास्थ्य दक्षता बैंज से सम्बन्धित लॉग बुक तैयार करते हुए विभिन्न गतिविधियों में अपना दमखम दिखाया। स्काउट मास्टर विशन सिंह प्रजापति एवं गाइडर माला शेखावत के मार्गदर्शन में इन स्काउट-गाइड विद्यार्थियों ने राज्यपाल अवार्ड टेस्ट शिविर में विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts