Doordrishti News Logo

एमबीएम विवि.व सिक्योर मीटर्स के बीच एमओयू का नवीनीकरण

जोधपुर,एमबीएम विवि.व सिक्योर मीटर्स के बीच एमओयू का नवीनीकरण। वर्तमान चुनौतियों और आवश्यकताओं को देखते हुए एमबीएम विश्वविद्यालय और सिक्योर मीटर्स उदयपुर के बीच साल 2022 में एमओयू किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक उपक्रमों के प्रबंधन एवं संचालन करने के लिए उपयोगी कौशल क्षमताओं का विकास कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करना है।

इसे भी पढ़िएगा – अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

विश्वविध्यालय के जन संपर्क अधिकारी आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार ने बताया की इस एमओयू का नवीनीकरण 2 वर्ष के लिए शुक्रवार को किया गया जिस पर विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्चर की डीन प्रो.जयश्री बाजपेई व सिक्योर मीटर के ऑपरेशंस एंड कॉरपोरेट हेड संजय सुमन श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ दलवीर सिंह,ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो.अरविंद कुमार वर्मा,प्रो.अनिल गुप्ता,एमओयू कमेटी के अध्यक्ष प्रो.एसके सिंह सहित सभी विभागों के अध्यक्ष तथा सिक्योर मीटर्स के एचआर मैनेजर चेतन पानेरी उपस्थित थे।

प्रो.जयश्री बाजपेई ने कहा कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ कंपनी के सहयोग से विद्यार्थियों को ट्रेनिंग और प्रोजेक्ट के माध्यम से औद्योगिक उपक्रमों की जटिल समस्याओं और उनके समाधान के लिए आवश्यक कौशल और क्षमता विकसित करने में सहायता मिलेगी।

सिक्योर मीटर के ऑपरेशंस एंड कॉरपोरेट हेड संजय सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ- साथ विभिन्न विषयों की लैब में प्रैक्टिकल्स में पारंगत होकर विभिन्न विषयों का व्यवहारिक ज्ञान हासिल करना चाहिए जो कि उनके भविष्य में मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए मददगार साबित होगा।

एमओयू के अंतर्गत पिछले वर्षों व भविष्य में की गतिविधियां

इंजीनियरिंग के सिलेबस और स्कीम का नवीनीकरण
भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए विश्वविद्यालय में समय-समय पर इंजीनियरिंग के सिलेबस में जरूरी बदलाव किए जाते हैं। उद्योगों की आवश्यकताओं के हिसाब से विभिन्न विषयों में जरूरी बदलाव के लिए एमबीएम विश्वविद्यालय इस एमओयू के तहत सिक्योर मीटर्स लिमिटेड उदयपुर के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करेगा।

विभिन्न कार्यक्रमों का संयुक्त आयोजन
एमबीएम विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न वर्कशॉप,कॉन्फ्रेंस,शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम में सिक्योर मीटर्स सहयोग करेगी। इस एमओयू के तहत सिक्योर मीटर्स के तकनीकी विशेषज्ञों ने एमबीएम विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए तकनीकी सत्रों का आयोजन किया। आने वाले समय में दोनों संस्थान मिलकर नई तकनीक आधारित शोध तथा औद्योगिक विकास पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

इस एमओयू के तहत ही एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सिक्योर मीटर्स के उदयपुर प्लांट का भ्रमण किया और कंपनी द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों तथा निर्माण तकनीक के बारे में जानकारी ली।

विद्यार्थियों के लिए नवाचारों पर आधारित विक्रम अवार्ड
इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष में विद्यार्थियों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रोजेक्ट में कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए सिक्योर मीटर्स द्वारा विक्रम अवार्ड दिए जाते हैं जिसमें पिछले वर्ष दो प्रोजेक्ट्स का चयन कर प्रथम पुरस्कार 50 हजार तथा द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपए विद्यार्थियों को दिए गए।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट बढ़ाने के प्रयास
प्रतिवर्ष कंपनी द्वारा विश्वविद्यालय के चुनिंदा विद्यार्थियों का ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद पर चयन किया जाता है। एमबीएम विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सिक्योर मीटर्स द्वारा वर्ष 2023 में 17,वर्ष 2024 में 10 तथा वर्तमान सत्र में अभी तक 17 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

सिक्योर मीटर्स विश्वविद्यालय के चयनित इंजीनियरिंग छात्रों को अंतिम सेमेस्टर इंटर्नशिप के माध्यम से औद्योगिक अनुभव हासिल करने के अवसर देगा।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026