लीज विवाद में होटल में ठहरे बाराती बन गए बंधक

  • पुलिस ने पहुंच मामला कराया शांत
  • सड़क पर बैठे रहे मेहमान
  • शादी अटक गई

जोधपुर,लीज विवाद में होटल में ठहरे बाराती बन गए बंधक। जोधपुर में हेरिटेज होटल पर बकाया 5 करोड़ का किराया न भरने का खामियाजा दूल्हा-दुल्हन और उनकी फैमिली को भुगतान पड़ा। आरोप है कि प्रॉपर्टी ओनर से बुधवार सुबह होटल का लाइट-पानी बंद कर दिया। इसके बाद होटल के मेन गेट को बंद कर दिया। इससे शादी में शामिल होने आए लोग 6 घंटे तक बाहर सडक़ पर बैठे रहे।

इसे भी पढ़ें – एक दूसरे से अंजान फिर भी युवक की हत्या,दो आरोपी गिरफ्तार

डेस्टिनेशन वेडिंग का वेन्यू बुक कराने वाले दूल्हा-दुल्हन के शादी के फंक्शन भी लेट हो गए। दूल्हे के पिता का आरोप है कि लीज पर लेने वाली कंपनी और प्रॉपर्टी ओनर के विवाद ने बेटे की शादी को खराब कर दिया। मामला जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र की एक होटल का है।

दूल्हे के पिता डॉ.राज सिंह के अनुसार उनके बेटे अमित कुमार की शादी अर्चिता से 11 दिसंबर को होनी थी। अर्चिता का परिवार हरिद्वार से यहां आया है। इसके लिए उन्होंने 3 जून 2024 को 9,10,11 और 12 दिसंबर की दोपहर तक के लिए गोलासनी के पास स्थित एक पैलेस बुक करवाया था। दोनों परिवार डेस्टिनेशन वेडिंग के तहत इस होटल में 9 दिसंबर को आ गए थे। हमें करीब 200 लोगों के लिए 5 लाख रुपए में इसे बुक किया था। यहां 11 दिसंबर को शादी का मुख्य फंक्शन होना था जिसमें बारात, हवन,फेरे होने थे।

सुबह उठने पर पता लगा मैन गेट पर लगा ताला 
डॉ.राज सिंह के अनुसार बुधवार की सुबह पांच बजे उठे तो हमें सूचना मिली कि होटल के मेन गेट बंद कर दिए हैं। यहां पर हमारे करीब 200 मेहमान रुके हुए हैं,जिनमें बच्चे भी हैं। चार-पांच राज्यों के मेहमान भी आए हुए हैं। इस दौरान 5 बजे से लाइट और पानी बंद कर दी गई। इसके बाद हमने होटल मैनेजर से रिक्वेस्ट की कि बाहर से हमारे कुछ मेहमान भी आने वाले हैं तो दरवाजा खोल दें और लाइट-पानी की व्यवस्था भी करें,लेकिन किसी ने नहीं सुना। इसके बाद हमने राजीव गांधी थाने में सूचना दी।

पुलिस पहुंची और मामला सुलझाया गया 
सुबह करीब 11 बजे पुलिस पहुंची और करीब 6 घंटे बाद पुलिस ने अपने स्तर पर समझाइश कर गेट खुलवाया,लेकिन अभी तक लाइट और पानी चालू नहीं किया गया है। जबकि हमारी शादी का मुख्य फंक्शन होना था जिसके वजह से हमारा लगभग आधा दिन निकल चुका। होटल में हमें हाउस अरेस्ट करके रखा,न तो हम अब जा सकते हैं न ही किसी को अंदर बुला सकते हैं।

विवाद में होटल का बिजली- पानी बंद 
बताया गया कि दिल्ली की इंडीग्रोथ कंपनी ने जल भागीरथी फाउंडेशन से इस पैलेस को लीज पर ले रखा है। उन्होंने किराया नहीं चुकाया था ऐसे में दोनों बीच हुए विवाद में लाइट-पानी बंद कर दिया गया और परेशान किया गया। राज सिंह ने बताया होटल का मैनेजमेंट देखने वाले महिपाल से यह पैलेस बुक करवाया था। उसे बुकिंग अमाउंट के रूप में 50,000 रुपए दिए थे। इसके बाद 5 लाख रुपए और दिए थे। रुपयों को लेकर हमारा कोई विवाद नहीं था,इसके बावजूद दोनों पक्षों की ओर से हमें परेशान किया जा रहा है।