सात दिन पहले लूट के केस में जेल से छूटा,फिर कर डाली लूट
- नशे के लिए करता था लूट
- एक मोबाइल भी बरामद
जोधपुर,शहर की सरदारपुरा पुलिस ने लूट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक लूट का मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपी सात दिन पहले ही लूट के केस में जेल से छूटकर आया था। सुबह चार बजे फिर रेलवे स्टेशन के पास में लूट कर डाली।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 14 जनवरी को अशोक (32) पुत्र शिवलाल महेश्वरी निवासी सूरज भवन उम्मेद हॉस्टल ने केस दर्ज करते हुए बताया कि वे सुबह करीबन 4.30 बजे उनकी सास जयपुर जाने के लिए स्टेशन जा रहे थे स्टेशन के बाहर पार्किग के पास एक्टीवा रखकर वापस स्टेशन जाने लगे तभी सडक़ के किनारे एक लडका लाल कलर की बाइक लेकर आया और झपट्टा मार कर पर्स छीनकर ले गया।
पर्स में एक मोबाईल 4000 रुपये व आधार कार्ड था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो आरोपी डिफेंस लैब के पीछे सांसी कॉलोनी एयरपोर्ट निवासी दीपक उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया है। दीपक उर्फ दीपू अन्य लूट के मामले में तीन माह जेल में रहकर 7 जनवरी को जमानत पर रिहा हुआ था।
ये भी पढ़ें- एक और जेल प्रहरी की बिगड़ी तबीयत
रात में घूमता रहा लूट के लिए
14 जनवरी की रात 2 बजे से सुबह 4.30 तक बैग लूटने की फिराक में बाहरवी रोड से नई सडक़ व रेल्वे स्टेशन तक पल्सर गाड़ी लेकर घूमता रहा, सुबह करीब 4.37 पर रेल्वे स्टेशन के बाहर से महिला का बैग लूटने में कामयाब हो गया। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक का नशा करता है और उसी के लिए वह लूट की वारदात को अंजाम देता है।
तीन प्रकरण पहले भी दर्ज हो रखेल
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तीन प्रकरण पहले भी दर्ज हो रखे हैं। जिसमें चोरी, मारपीट और लूट के हैं। रातानाडा में एक मकान में सेंध भी लगा चुका है। एयरपोर्ट और सरदारपुरा थाने में पहले से ही प्रकरण दर्ज है।
पुलिस की टीम में यह रहे शामिल
आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की टीम में एसआई सलीम मोहम्मद, एएसआई हनुमानराम, हैडकांस्टेबल राजेंद्र पटेल, पुलिस कमाण्ड एण्ड कंट्रोल के हैडकांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कैलाशराजपुरोहित,अविनाश बाबल एवं दामोदर गौड़ शामिल थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews