गोताखोरों की सजगता से बच गई जान

जोधपुर, शहर के प्राचीन जलाशय कायलाना में सुसाइड करने के मामले नहीं थम रहे। एक बार गुरूवार को युवक ने पानी में कूद कर अपनी जान देने का प्रयास किया। किस्मत से वहां मौजूद गोताखोरों ने उसे बचा लिया। वह अपनी पत्नी के पीहर से नहीं आने पर दुखी था। वह साल भर से पीहर में बैठी है और आज ससुर ने भी अपनी बेटी को भेजने से मना कर दिया। हालांकि पुलिस में इस बारे में मामला दर्ज नहीं हुआ है। दरअसल प्रताप नगर के एक युवक ने गुरूवार को कायलाना तखतसागर झील में छलांग लगा ली। वहां मौजूद गोताखोर अशोक सिंह, राधेश्याम, भरत चौधरी व सुनील ने समय रहते उसे देख लिया। उसे पानी से बाहर निकाला। और राजीव गांधी नगर थाने में सूचित किया। इस पर एएसआई गणपत ड्राइवर महेन्द्र के साथ पहुंचे और युवक को थाने ले जाया गया।

शादी को हुए 11 साल

युवक के 10 साल का बेटा है। उसकी शादी को 11 साल हो चुके हैं। युवक ने पुलिस को बताया कि पिछले एक साल से उसकी पत्नी घर नहीं आ रही है। आज फोन पर उसके ससुर ने भी उसे साफ मना कर दिया कि वह अपनी बेटी को ससुराल नहीं भेजेंगे। युवक मजदूरी करता है। किसी बात पर झगड़ा होने के बाद पत्नी रुठ कर चली गई थी। आज फोन पर झगड़ा होने के बाद मायूस होकर आत्महत्या करने की ठानी और तखतसागर में छलांग लगा दी। पुलिस ने युवक को समझा कर घर भिजवा दिया।