करवड़ गंगाणी बैंक लूट में सगे भाई गिरफ्तार

जोधपुर,कमिश्ररेट की करवड़ पुलिस ने साल भर पहले गंगाणी में एसबीआई बैंक में पिस्टल दिखाकर 11 लाख की लूट करने के प्रकरण में दो आरोपियों सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। दोनों को गत दिनों पाली जिले की शिवपुरा पुलिस ने जेल भिजवाया था।

यह खबर भी पढ़ें- अवधिपार सिलेण्डरों सहित 42 गैस सिलेण्डर जब्त

थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि 9 नवंबर 2021 को बदमाशों ने एसबीआई बैंक गंगाणी में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए वहां से 11 लाख 95 हजार 340 रुपयों की लूट की थी। इस पर करवड़ थाने में 10 नवंबर को केस दर्ज कराया गया था। थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि प्रकरण में अब दो सगे भाईयों भावी बिलाड़ा निवासी प्रकाश पुत्र भुंडाराम जाट एवं दिनेश उर्फ हनुमान राम को गिरफ्तार किया गया है। दोनों वक्त घटना बैंक में पिस्तौल और चाकू लेकर आए थे। जिस पर केशियर को धमकाकर यह राशि लूट कर ले गए।

यहां क्लिक कीजिए और एप इंस्टॉल कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews