3-new-revenue-villages-formed-in-jodhpur-district

जोधपुर जिले में 3 नए राजस्व ग्राम गठित

  • मूल एवं नए ग्रामों के अभिलेखों के पृथक-पृथक संधारण करने के निर्देश
  • जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जारी किए आदेश

जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर जोधपुर जिले में नवगठित 3 राजस्व ग्रामों से संबंधित अभिलेखों के पृथक-पृथक संधारण की कार्यवाही के लिए संबंधित तहसीलदारों को अधिकृत करते हुए इन कार्यों के निष्पादन के निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुसार राज्य सरकार द्वारा राजस्थान भू- राजस्व अधिनियम 1956 के तहत जोधपुर जिले में तीन तहसीलों में 3 नए राजस्व ग्राम गठित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में नया इंटर्न बैच आरम्भ

इसके अनुसार फलौदी तहसील में मूल ग्राम बैंगटी कलां में से हड़बूजी नगर,कुड़ी भगतासनी तहसील में मूल ग्राम पाल,पंचायत समिति लूणी में से मोतीबा नगर तथा बाप तहसील के मूल ग्राम रावरा में से जैसलपुरा का नए राजस्व ग्राम का गठन किया गया।
जिला कलेक्टर ने फलौदी,कुड़ी भगतसानी एवं बाप के तहसीलदारों को नवीन राजस्व ग्राम के गठन से प्रभावित राजस्व ग्रामों और नवीन राजस्व ग्रामों के अभिलेखों के पृथक-पृथक संधारण के निर्देश दिए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews