rbi-announces-withdrawal-of-rs-2000-note-from-circulation

2 हजार के नोट को चलन से वापस लेने की आरबीआई की घोषणा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने दो हजार के नोट को चलन से वापस लेने की धोषणा की है। इसके लिए लोगों को कहा है कि लोग दो हजार रुपये के नोटों को बैंक खातों में जमा करा सकेंगे,या फिर उन्हें अन्य मूल्य के नोटों के साथ किसी भी बैंक शाखा में जाकर एक्सचेंज करा सकेंगे। यह भी कहा गया है कि एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपए मूल्य के नोट बदलवा सकेंगे। नोट बदलने,जमा कराने की यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी और 30 सितंबर 2023 को खत्म होगी। उसके बाद नॉट नही बदला जा सकेगा। आरबी आई ने 2 हजार रुपए के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें- रिश्तेदार बहन की फेक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजे,तीन युवक गिरफ्तार 

आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वे तत्काल प्रभाव से 2 हजार रुपए के नोट जारी करना बंद करें। 2 हजार रुपए मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबी आई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews