registration-started-in-the-second-free-music-training-camp

द्वितीय निःशुल्क संगीत प्रशिक्षण कैंप में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

जोधपुर,सांस्कृतिक संस्था संगीत किसलय के तत्वावधान में स्थानीय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सुंदर मां सरस्वती मंदिर प्रांगण में प्रथम निःशुल्क संगीत प्रशिक्षण कैंप के समापन के पश्चात संगीत के प्रति जिज्ञासुओं के रुझान को देखते हुए द्वितीय निःशुल्क प्रशिक्षण कैंप प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए 22 मई तक गायन,वादन व नृत्य प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बालोतरा के बालक का वैन मेें सवार बदमाशों ने अपहरण कर ट्रेन में बैठाया

मुख्य प्रशिक्षक अखिल बोहरा ने बताया कि गुरु पंडित सतीश चंद्र बोहरा द्वारा जहां जोधपुर की उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य पिछले 35 वर्षों से अनवरत चल रहा है वहीं गायन वादन व नृत्य का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इन्हीं के सानिध्य में प्रशिक्षण लेते हुए आज मैं यहां पर मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। हर वर्ष इनके मार्गदर्शन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत व लोक संगीत की तीनों विधाएं गायन वादन व नृत्य में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता रहा है। इसी कड़ी में आज प्रथम निःशुल्क प्रशिक्षण का समापन हुआ। जिज्ञासुओं की मांग पर द्वितीय निःशुल्क प्रशिक्षण 23 मई से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थी अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर 7976702767 पर सूचित कर या 16 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मां सरस्वती मंदिर प्रांगण में दोपहर 3 से 8 बजे के मध्य आकर अपने विषय अनुसार नाम दर्ज करवा सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews