Doordrishti News Logo

रानीखेत एक्सप्रेस सोमवार को बदले मार्ग से जाएगी व आएगी

सोमवार को वाया मेड़ता-फुलेरा होगा आवागमन

जोधपुर,रानीखेत एक्सप्रेस सोमवार को बदले मार्ग से जाएगी व आएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल पर चल रहे तकनीकी कार्यों के कारण सोमवार को रानीखेत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जैसलमेर जाएगी। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि अजमेर मंडल के सराधना-मांगलियावास रेलवे स्टेशनों के मध्य कराए जा रहे तकनीकी कार्यों के कारण ट्रेन 15014,काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 5 नवंबर रविवार को काठगोदाम से रवाना हुई है वह सोमवार को अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-पाली मारवाड़ की बजाय वाया फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होते हुए जैसलमेर जाएगी।

यह भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड के फोटो लड़के वालों को भेज कर सगाई तुड़वाई

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन 15013,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस सोमवार 6 नवंबर को जोधपुर आकर वाया मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते काठगोदाम जाएगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: