मरुधर एक्सप्रेस एलएचबी रैक से चलना प्रारंभ
जोधपुर,मरुधर एक्सप्रेस एलएचबी रैक से चलना प्रारंभ। जोधपुर से चलकर वाराणसी सिटी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस रविवार से एलएचबी रैक से चलना प्रारंभ हो गई। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर और वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशनों के मध्य चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस को रेलवे ने आईसीएफ की जगह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एलएचबी रैक से संचालित करना प्रारंभ किया है।
यह भी पढ़ें – बाबा साहेब की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान,केस दर्ज
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सोमवार को वाराणसी सिटी से जोधपुर आने वाली मरुधर एक्सप्रेस भी अब नियमित रूप से एलएचबी रैक से संचालित होगी जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और उनका सफर सुखद होगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews