रेंजर्स ने समझा माता पिता के आर्थिक दायित्वों को

जोधपुर, शहर में राजकीय कन्या महाविद्यालय,मगरा पूंजला की रेंजर्स ने निपुण प्रशिक्षण के अंतर्गत अपने अभिभावकों के कार्यस्थलों का अवलोकन किया। रेंजर प्रभारी डॉ अंशुल दाधीच ने बताया कि रेंजर्स ने माता पिता के आर्थिक दायित्वों को समझा। कई रेंजर्स के परिवार में परंपरागत व्यवसाय किया जाता है,लड़कों को इसमें पारंगत किया जाता है,जबकि लड़कियों को ये जानकारी नहीं दी जाती है।

ये भी पढ़ें- कई पदाधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप

उन्होंने अपने अभिभावकों से इस बारे में बात की और रेंजर्स से जब अभिभावकों के कार्यस्थल पर फ़ोटो, वीडियो बनाने के लिए कहा गया तो उनमें से अधिकांश ने कहा कि हमारी माता का कार्यस्थल तो घर है अतः हम उनके साथ घर में ही फ़ोटो खिंचवाएगें। रेंजर्स ने अपनी पढ़ाई में व्यवधान किए बिना,पढ़ाई के साथ-साथ अभिभावकों के कार्य में योगदान देने को प्राथमिक कर्त्तव्य मानने की शपथ ली।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews