विद्यालय में विद्यारम्भ संस्कार का आयोजन
जोधपुर,शहर के शास्त्रीनगर स्थित आदर्श विद्यामन्दिर विद्यालय में नव सम्वत्सर 2080 पर बुधवार 22 मार्च 2023 को विद्यारम्भ संस्कार का आयोजन किया गया। इस विद्यारम्भ संस्कार में 11 भैया-बहिनों को हवन एवं पाटीपूजन करवाकर विद्यारम्भ करवाया गया। भारतीय संस्कृति के अनुरूप भैया-बहिनों को पट्टी पूजन के साथ ओम व श्री शब्द लिखवा कर विद्यारम्भ करवाया गया।
यह भी पढ़िए-सदर बाजार थाने का एएसआई 3.5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
विद्यालय की प्राचार्या धनपूर्णा गहलोत ने बताया कि विद्यारम्भ संस्कार में पूजन से पूर्व ग्रन्थ पूजन व शोभा यात्रा निकाली गई,जिसमें अभिभावक व मातृ शक्ति सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में विद्यालय समिति के सदस्य, अभिभावक उपस्थित थे।अभिभावकों ने भैया-बहिनों द्वारा निर्मित विधान प्रदर्श के मॉडल को देखा, विद्यालय की प्राचार्य धनपूर्णा गहलोत ने विद्यारम्भ संस्कार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर भैया बहिनों को विद्यालय में नव प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया। प्राथमिक प्रधानाचार्य नन्दा मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र गौड़ ने किया इसमें विद्यालय समिति के सदस्य एवं सभी आचार्य उपस्थित थे।
ब्लू लाइन को टच कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews